35.4 C
Delhi
Friday, March 29, 2024

जौनपुर : इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि अब पांच मार्च तक

जौनपुर : इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि अब पांच मार्च तक

जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
               वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र 2745 के समन्वयक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि सत्र में सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 5 मार्च 2022 कर दिया गया है। प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन है जिसमें छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत सभी अभिलेखों को अपलोड करने के पश्चात सीधे प्रवेश ले सकते हैं।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लिए कुछ पाठ्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्क दिया जा रहा है। अध्ययन केंद्र पर संचालित प्रमुख पाठ्यक्रमों में बीए, बीए ऑनर्स, एमए, बीकॉम, एमकॉम, एमबीए, डिप्लोमा इन काउंसलिंग एंड फैमिली थेरेपी, ग्रामीण विकास, अंतरराष्ट्रीय व्यापार, आपदा प्रबंधन, 6 माह के प्रमाणपत्र पाठ्यक्रम व्यवसाय कौशल, मार्गदर्शन ऊर्जा प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन है। डॉ. सिंह ने बताया इग्नू में प्रवेश लेने के पश्चात शिक्षार्थियों को विश्व स्तरीय अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई जाती है।

इसके साथ ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन परामर्श कक्षाओं का संचालन एवं शिक्षार्थियों को अपनी सुविधानुसार किसी भी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने की सुविधा इग्नू प्रदान करती है। समन्वयक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो अपने रेगुलर पाठ्यक्रम के साथ कौशल विकास के पाठ्यक्रम को करना चाहते हैं, वह इग्नू के माध्यम से कम अवधि वाले कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। शिक्षार्थी प्रवेश संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित अध्ययन केंद्र एवं क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी से संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

लाईव विजिटर्स

36799586
Total Visitors
703
Live visitors
Loading poll ...

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम..."सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत 

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी हालत  लखनऊ।  स्पेशल डेस्क  तहलका 24x7            ...

More Articles Like This