शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 स्कार्पियों वाहन पर लादकर तीन गो वंशों को ले जाते समय तेज रफ्तार वाहन जेसीज चौराहे पर पलट गई। घटना के बाद वाहन में सवार चार तस्कर भाग निकलने में सफल हो गए। घटना के घंटेभर बाद पहुंची कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।बुधवार की अलसुबह चार बजे आजमगढ़ की ओर से बेहद तेज रफ्तार स्कार्पियो संख्या यूपी 45 बी 4015 नगर के जेसीज चौक से अयोध्या मार्ग पर मुड़ने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई।
घटना के बाद वाहन में सवार चालक समेत चार तस्कर वाहन का शीशा आदि तोड़ते हुए निकलकर भाग लिए। चौराहे पर मौजूद लोगों ने वाहन में तीन मवेशी लदा देख इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। घटना के एक घंटे बाद हमराहियों के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने वाहन से एक मोबाइल व कुछ नगदी रूपए बरामद करते हुए मवेशियों बाहर को निकलवाया। जिनमे दो मवेशियों की मौत हो चुकी थी। एक बुरी तरह से घायल अवस्था में थी। पुलिस वाहन और बरामद मोबाइल से तस्करों तक पहुंचने में जुटी रही।