शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 क्षेत्र के शिवराजपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दबंगों ने लाठी डंडे से पीटकर तीन लोगों को घायल कर दिया भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी शिव पूजन के पुत्र गण विशाल कुमार (18), रोहित (20), राम लवट के (32)वर्षीय पुत्र सुरेन्दर के साथ दबंगों ने पहले घर आकर गाली गलौज किया पूछने पर लाठी डंडे से पीटकर सभी को घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।