जौनपुर : मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 जौनपुर शाहगंज रेलवे ट्रैक पर पक्का पोखरा क्रासिंग स्थित पुलिया के पास शनिवार की सुबह आठ बजे युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानान्तर्गत शेखवलिया गांव निवासी सुभाष यादव (45) पुत्र वीरबली रंगाई-पुताई का काम करता था। जो शनिवार की सुबह सायकिल से पक्का पोखरा स्थित क्रासिंग से पुलिया की ओर गया। जो जौनपुर से अयोध्या की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने कूद पड़ा। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की खबर लगते ही रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार के लोग घटना का कारण नहीं बता सके। मामले में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि परिजन घटना की सूचना दिए हैं। किसी तरह का कोई आरोप नहीं है।