जौनपुर : युवक की मौत से आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 सिधाई गांव स्थित रेलवे ट्रैक के समीप मिले युवक के शव से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार की रात पुलिस की कार्रवाई पर शक जताते हुए जेसीज चौक पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजन हत्या किए जाने का आरोप लगा रहे हैं।
शनिवार की दोपहर नगर से सटे सिधाई गांव रेलवे ट्रैक के बगल स्थित नाले में लोगों ने युवक की लाश देखी लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त अंबेडकर नगर मोहल्ला निवासी राज राव (21) के रूप मे की। परिजनों के मुताबिक मृतक शुक्रवार की देर शाम अपने मित्र के साथ उसके रिश्तेदार की शादी में सम्मिलित होने गया था। जिसकी उसकी लाश नाले में मिली है। मृतक के सर पर चोट के गहरे निशान किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या किए जाने की आशंका है। परिजनों को बगैर सूचना दिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बात से क्षुब्ध होकर परिजन पुलिस की कार्रवाई पर शक जताते हुए नगर के जेसीज चौक पर स्थानीय लोगों के साथ जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर आर्य ने लोगों को आश्वस्त किया कि मामले की जांच करके दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल के आश्वासन के बाद एक घंटे तक चला जाम समाप्त हुआ।