जौनपुर : यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के मण्डलीय संयुक्त सचिव बने सुनील
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 जिला बेसिक कार्यालय में तैनात कनिष्ठ सहायक को मण्डलीय संयुक्त सचिव बनाकर यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन का वाराणसी मंडल का कार्यकारिणी का विस्तार किया गया।यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों का मनोनयन एवं कार्य कार्यकारिणी के विस्तार के लिए कार्यसमिति की बैठक वाराणसी में हुई।
जिसमें जौनपुर जिले के जिला बेसिक कार्यालय में कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार यादव को वाराणसी मंडल का संयुक्त सचिव मनोनयन बनाया गया। यह मनोनयन यूपी एजुकेशन मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष दीपेंद्र कुमार श्रीवास्तव व सचिव सुभाष सिंह की अध्यक्षता में हुई कार्यसमिति की बैठक में किया गया। सुनील कुमार यादव के मनोनयन पर जिला बेसिक अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, विंध्यवासिनी उपाध्याय, नरेंद्र सिंह, जयकुमार यादव, विजय शंकर, अरुण श्रीवास्तव, विजय शर्मा, गरिमा, दिनेश कुमार, अखिलेश यादव ने माला पहनाकर सम्मानित करते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान योगेश कुमार, इन प्रकाश, वीरेंद्र कुमार, उमेश, संजय सिंह, दिलीप प्रजापति मौजूद रहे।