शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट खिड़की के पास से आरपीएफ ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। जिसकी तलाशी के दौरान उसकी जेब से 12 सौ रुपये मूल्य के चार टिकट व चार सादा फॉर्म बरामद करने का दावा किया। पुलिस ने सुसंगत धारा में केस दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया।
आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थानान्तर्गत गुवांई गांव निवासी पवन कुमार चौहान पुत्र गुलाब चंद को रविवार की रात आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने गश्त के दौरान संदिग्ध देख हिरासत में लिया। जिसकी तलाशी के दौरान उसके पास से टिकट बरामद करने का दावा किया। प्रभारी निरीक्षक अनूप कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपी टिकट की दलाली करता है। जो रात में यात्रियों को अवैध रूप से टिकट बेचने आया था।