जौनपुर : शार्ट सर्किट से लगी आग, डेढ़ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख
मुंगरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के उकनी गांव में शुक्रवार की दोपहर में विद्युत शार्ट सर्किट से लगी आग से उक्त गांव निवासी राजेश सरोज के डेढ़ बीघा खेत में तैयार खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजेश सरोज के खेत के पास से ही विद्युत तार गुजरा है।
शुक्रवार की दोपहर में विद्युत शार्ट सर्किट से गेहूं की पक कर तैयार खड़ी फसल में आग लग गई। खेत में धुआं उठता देख लोग शोर मचाते हुए खेत की ओर दौड़ पड़े तथा अथक परिश्रम कर आग पर जब तक आग पर काबू पाते तब तक लगभग डेढ़ बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो चुकी थी। ग्रामीणों की तत्परता से आसपास के अन्य लोगों की फसल बच गई।