जौनपुर : शार्ट सर्किट से लगी आग में दो बीघा फसल राख
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत डिहियां गांव में शनिवार को पककर तैयार गेहूं की फसल में शार्ट सर्किट से आग में दो बीघे फसल जलकर राख हो गई।
डिहियां गांव के दीपनारायण मिश्र व अजय कुमार मिश्र ने अपने खेत को गांव निवासी राजेन्द्र प्रसाद गौतम को बंटाई पर दिये है। बिजली का ग्यारह हजार वोल्टेज का तार इनके खेत के बीच से गुजरा है। लगभग साढ़े पांच बजे शार्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर जुटे ग्रामीणो ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।