बदलापुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत हिम्मतपुर कम्पोजिट विद्यालय पर सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत प्रदीप कुमार गौतम के असामयिक निधन पर गुरुवार को बीआरसी शिक्षक सदन में शोक सभा आयोजित की गयी।शोक सभा में साथी शिक्षकों ने दो मिनट मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु परमेश्वर से प्रार्थना किया। उपस्थित साथियों ने स्व0 प्रदीप गौतम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम आँखों से श्रद्धांजलि दिया।
इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी शैलेन्द्र त्रिपाठी, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सुधीर कुमार सिंह, उमेश चतुर्वेदी, अनिल पाण्डेय, डाॅ ओम प्रकाश गुप्त, उमेश दुबे, डाॅ राकेश पाल, राजभारत मिश्र, कैलाश नाथ, राजेश शुक्ला, अजय सिंह, महेन्द्र, अनुराग मिश्रा, रमाशंकर प्रचेता, दिनेश यादव संगठन मंत्री, सुनील मिश्र संगठन मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ बदलापुर, विजय शंकर यादव, सुरेश यादव, दिनेश वर्मा, कमलेश उपाध्याय, प्रदीप सरोज, चन्द्र प्रकाश, विनय खरवार, दयाशंकर यादव, नीलम, वन्दना, राजेश कुमार, उपेन्द्र उपाध्याय, विमल यादव, बृजेश कुमार, रमेश मिश्र, रामजनम यादव, ज्ञानंजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे।