जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 मानस प्रचारिणी सभा द्वारा आयोजित श्रीराम चरित मानस सम्मेलन 21 मार्च दिन सोमवार से नगर पालिका परिषद के टॉउन हॉल मैदान में सायंकाल 7 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसमें वाराणसी के व्यास पण्डित मनोज कुमार मिश्र व पण्डित प्रकाश चंद्र पाण्डेय विद्यार्थी जौनपुर अपने मधुर वाणी से भगवान श्रीराम की संगीतमय कथा की अमृत वर्षा बरसायेंगे।यह जानकारी प्रचारिणी सभा के महामंत्री अनिल कुमार जायसवाल ने देते हुए कहा कि पैतालिसवां मानस सम्मेलन की 6 शाम जो 26 मार्च दिन शनिवार तक भक्तजनो को समर्पित रहेगी जिसमें भक्तजन शामिल हो कर जीवन कृतार्थ करे।