जौनपुर : सघन इंद्रधनुष के तहत जागरूकता रैली का आयोजन
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र के अनेक ग्रामों में सघन मिशन इन्द्रदधनुष के तहत शनिवार को जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें यूनिसेफ के लोगों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त मिशन के तहत सोंधी, अरंद, मानीखुर्द, जमदहां, गोरारी आदि ग्रामों के लोगों को ब्लाक कम्युनिटी मोबिलाइजर अवधेश कुमार तिवारी ने टीकाकरण के महत्व के बारे में बताया।
इस दौरान लोगों ने विभिन्न स्लोगन “मम्मी पापा भूल न जाना टीकाकरण जरूर कराना, सघन मिशन इन्द्रदधनुष आया है छोटे बच्चों का टीकाकरण कराना है, से लोगों को आकर्षित किया तो वहीं जागरूक करते हुए बताया कि इस अभियान के दौरान 0-2 वर्ष के नियमित टीकाकरण से छूटे हुये बच्चों एवं गर्भवती माताओं को शत प्रतिशत प्रतिरक्षित किया जाने का अभियान चलाया जा रहा है जो 12 खतरनाक बीमारियों से बचाता है यह अभियान नौ से सोलह मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर एच ई ओ, बी पी एम, बी सी पी एम, सुपरवाइजर वर्षा आदि उपस्थित रहे।