जौनपुर : समाधान दिवस पर 125 प्रार्थना पत्रों में से 21 का हुआ निस्तारण
शाहगंज। एख़लाक खान तहलका 24×7 तहसील सभागार में शनिवार को उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस पर फरियादियों द्वारा कुल 125 प्रार्थना पत्र दिए गए। जिसमें 21 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के सुपुर्द किया गया।
समाधान दिवस पर उपस्थित विभागों के अधिकारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शासन की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाए। लंबित मामलों का गम्भीरता के साथ त्वरित निस्तारण किया जाए। काम में लापरवाही किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, तहसीलदार महेंद्र प्रताप, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रदीप गिरी, एसडीओ विद्युत रोशन जमीर, चिकित्साधीक्षक डाॅ. रफीक फारुकी, पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल आदि रहे।