खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 होली व शब-ए-बरात पर्व को शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए जाने को लेकर पुलिस ने बुधवार को नगर में रूट मार्च किया। इस दौरान लोगों से त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
सीओ शाहगंज अंकित कुमार सांय खेतासराय पहुंचे। यहां थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय और थाने की पुलिस के साथ नगर में रूटमार्च किए। पुलिस बूथ से रूटमार्च करते हुए पुरानी बाजार होते हुए डोभी मोड़ पहुंचे। यहां से मेनरोड होते पुनः पुलिस बूथ पर पहुंच कर रूटमार्च का समापन हुआ। सीओ ने सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की बात कही। कहा कि त्योहारों पर नगर की शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्ती से निपटेगी। इसलिए कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें, जिस पर पुलिस को कार्रवाई करने को मजबूर होना पड़े।