जौनपुर : स्मार्ट फोन व टेबलेट पाते ही खिले छात्र छात्राओ के चेहरे
# 150 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया स्मार्ट फोन व टैबलेट
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 महर्षि मूलचंद यादव नर्सिंग पैरामेडिकल कालेज, महिला महाविद्यालय व आईटीआई कालेज नदौली में 150 छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट को मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख केराकत सरिता सिंह ने वितरित किया।
श्रीमती सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार ने बहुत ही अच्छी पहल करके स्मार्ट फोन व टैबलेट छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया है। निश्चित ही बच्चे बच्चिया स्मार्ट फोन व टैबलेट से तकनीकी जानकारी हासिल करके अपने भविष्य को संवार सकते हैं। विशिष्ट अतिथि कालेज के डायरेक्टर इं. चन्द्रजीत यादव ने कहा कि छात्र छात्राओ को चाहिए कि स्मार्ट फोन व टैबलेट का सही उपयोग करें। विशिष्ट अतिथि पूर्व ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख मुफ्तीगंज अब्दुल हक अंसारी ने सरकार के इस नेक कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए कारगर साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्ष प्रबंधक सविता यादव व प्रिसिंपल रुद्रेश कुमार व डिप्टी डायरेक्टर देवेश कुमार यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।