जौनपुर : हाईकोर्ट के आदेश पर ग्राम पंचायत के कार्यो की हुई जांच
तेजीबाज़ार। संदीप गुप्ता तहलका 24×7 महराजगंज विकास खंड के चारो ग्राम पंचायत निवासी रमाशंकर यादव ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर ग्राम पंचायत द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की मांग की थी। कोर्ट ने जिलाधिकारी को पंचायत के कार्यों की जांच का आदेश दिया था।
जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को जिला गन्ना अधिकारी हुदा सिद्दीकी ने गांव पहुंचकर नाली, खड़ंजा व विद्यालयों में कायाकल्प के तहत कराए गए कार्यों की जांच की। बताया कि रिपोर्ट जिलाधिकारी को दी जाएगी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि कार्य कराए बिना ही सरकारी धन का गबन किया गया है। इसके साथ ही आवास की धनराशि भी दूसरे के खाते में भेजी गई है। इस दौरान मनोज दुबे, सरबजीत मिश्रा, महेंद्र यादव, संजय यादव सहित अन्य मौजूद थे।