जौनपुर : हॉस्पिटल में इलाज कराने आये युवक की बाइक चोरी
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 अपने बच्चे को इलाज के लिए चाइल्ड केयर हॉस्पिटल आए युवक की बाइक चोर ने अस्पताल परिसर से गायब कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है।
सरपतहां थाना क्षेत्र के समोधपुर गांव निवासी शैलेन्द्र कुमार विश्वकर्मा मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे व नई सब्जी मंडी स्थित चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में अपने बच्चे के इलाज के लिए आया हुआ था। परिसर में अपनी बाइक संख्या यूपी 62 बीएल 3121 खड़ी करके वह अंदर गया और कुछ देर बाद लौटा तो बाइक नदारद मिली। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।