खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 होली का पर्व जुमा के दिन पड़ने पर सुरक्षा के प्रति पुलिस प्रशासन काफी सतर्कता बरत रही है। होली को लेकर पुलिस ने शनिवार को थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाई। जिसमें परम्परागत तरीके से सौहार्दपूर्ण होली मनाने की अपील की गई।
जुमे की नमाज दोपहर साढ़े बारह बजे डेढ़ बजे तक अलग अलग मस्जिदों में पढ़ाई जाती है। इस पर पीस कमेटी के सदस्यों से वार्ता के बाद निर्णय लिया गया कि इस दौरान रंग बंद रहेगा। जुमे की नमाज के बाद दो बजे से होली का जुलूस निकलेगा। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कुमार ने सख्त लहजे में कहा कि त्योहार में खलल डालने को बख्शा नहीं जाएगा। अराजकतत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। ड्रोन कैमरे से जुलूस की निगरानी की जाएगी। जुलूस के दौरान फोर्स के अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिस तैनात रहेगी। इस दौरान थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय, जगदंबा पाण्डेय, संजय कुमार विश्वकर्मा, मनीष गुप्ता, डा.गजेंद्र पांडेय, सैयद ताहिर, मो.असलम खान, शांतिभूषण मिश्र, आदि लोग उपस्थित रहे।