जौनपुर : 30 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 प्रतिबंधित मांस की बिक्री करने जा रहे दो तस्करों को कोतवाली पुलिस ने रविवार की प्रातः गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मे मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
30 किलो प्रतिबंधित मांस, एक लकड़ी का ठीहा एंव एक चाकू के साथ पकड़े गए अभियुक्तों सद्दाम कुरैशी और साहिल है। सद्दाम केराकत कस्बे के सिपाह मोहल्ले का है जबकि साहिल आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के पठान टोला मोहल्ले का है। सद्दाम इसके पहले भी गोवध अधिनियम के मामले में जेल जा चुका है। जानकारी के मुताबिक दोनों सिपाह मोहल्ले के गोमती नदी के किनारे स्थित एक नाले में गौवंश का वध करने के बाद उसका मांस लेकर बिक्री करने जा रहे थे तभी केराकत पुलिस ने गुलजार शेख के घर के पास घेरकर पकड़ लिया।