टाईल्स ठेकेदार को अगवा कर नगदी मोबाइल की लूट, पुलिस जांच में जुटी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7. नगर के अयोध्या मार्ग स्थित चिरैया मोड़ के समीप से शनिवार की दोपहर बाइक सवार दो बदमाशों ने टाईल्स ठेकेदार को अपने साथ मोटरसाइकिल से अगवा करके ताखा पश्चिम स्थित डिग्री कॉलेज के समीप मारपीट कर 60 हजार नगदी व मोबाइल छीन कर भाग निकले। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
ताखा पश्चिम गांव निवासी विजय कुमार पुत्र दिनेश कुमार ठेकेदारी का काम करता है। शनिवार को हुब्बीगंज से लौटा जहां पर उसका काम चल रहा है। वहीं से उसको 50 हजार रुपये काम का भुगतान मिला वह रुपये लेकर चिरैया मोड़ पहुंचा। वहां पर करीब दो बजे सहज जनसेवा केन्द्र से दस रुपये खाते से निकाल कर आगे बढ़ा ही था कि बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे आवाज देकर अपने पास बुला लिया।
उसके पहुंचते ही दोनों बदमाशों ने असलहे के बल पर आतंकित करके जबरन मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। ताखा पश्चिम सीडब्ल्यूसी गोदाम की तरफ से आगे निकल गए। रास्ते में डिग्री कालेज के समीप बाइक सवार बदमाशों ने मोटरसाइकिल रोक कर ठिकेदार विजय कुमार को मारपीट करके उसके पास 60 हजार नगदी व मोबाइल को लूट कर भाग निकले। पीड़ित ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।