ट्रक की चपेट में आए दूधिये की मौत, अनियंत्रित ट्रक पलटी
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित एक ढाबा से दूध देकर घर जा रहे बाइक सवार दूधिया अखिलेश राजभर (40) को ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना रविवार सुबह 10 बजे की है। वहीं घटना के बाद अनियंत्रित ट्रक पलट गई।

बताते हैं कि फूलपुर थाना क्षेत्र के अहिरानी नथईपुर निवासी अखिलेश राजभर प्रतिदिन की भांति रामपुर स्थित रेखा ढाबा पर सुबह 10 बजे दूध देने के बाद बाइक से वापस घर जा रहा था। ढाबा से कुछ दूर आगे बढ़ा तभी पीछे से आ रही चीनी लदी ट्रक ने उसे धक्का मार दिया। जिसमें उसे सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर मौत हो गई। ट्रक धक्का मारने के बाद सड़क पर पलट गई। जिससे चालक को चोट लगने पर पीएचसी पिंडरा में भर्ती कराया गया। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए आवागमन भी बाधित रहा।

मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था और दो पुत्र व एक पुत्री का पिता था। घटना स्थल से घर कुछ दूरी पर होने के कारण दर्जनों की संख्या में ग्रामीण व परिजन मौके पर पहुंच गए। पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था। पिता लालमन की तहरीर पर ट्रक चालक मो. तौफीक निवासी मौलागढ़ थाना भोजपुरा जिला बरेली के खिलाफ लापरवाही से ट्रक चलाने के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।