डिवाइडर से टकरा कर पलटी ट्रक, चालक की मौत
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
वाराणसी-जौनपुर फोरलेन मार्ग पर पुरारघुनाथपुर स्थित टेड़वा पुल के पास बीती रात ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसमें ड्राइवर रामलोचन (60) की मौत हो गई, वहीं खलासी घायल हो गया।बताते हैं कि लाल बालू लेकर रामलोचन सिंह निवासी मानापुर जिला प्रतापगढ़ ट्रक से प्रतापगढ़ जा रहा था।

रात सवा एक बजे अचानक नींद आने के चलते ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। उसके नीचे दबने से रामलोचन की मौत हो गई वहीं उसी के गांव का खलासी गुड्डू (30) घायल हो गया। जिससे पीएचसी पिंडरा भर्ती कराया गया। चौकी प्रभारी बाबतपुर सत्यजीत सिंह ने बताया कि मृत चालक के शव को पीएम भेज दिया गया है और घायल खलासी का इलाज चल रहा है।