तय समय मे गुणवत्तापूर्ण ढंग से बनेगा भवन : डॉ. अवधेश सिंह
# जनता और विभाग की जरुरतों को पूर्ण करेगा भवन : पुलिस कमिश्नर
पिंडरा, वाराणसी।
नीतेश गुप्ता
तहलका 24×7. फूलपुर थाना परिसर में लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से प्रदेश का तीसरा मॉडल थाना भवन बनेगा। जिसका बुधवार को विधायक व पुलिस कमिश्नर ने विधिवत भूमि पूजन कर भवन का शिलान्यास किया।प्रदेश में श्रावस्ती के बाद सिंधोरा में तीन मंजिला थाना बना है अब फूलपुर का थाना, मॉडल थाना के रुप में दिखेगा।
सन 1885 में बने थाना भवन के दो वर्ष पूर्व नए भवन के लिए ढहा दिया गया था। तब से नया थाना बनने का इंतजार किया जा रहा था। बुधवार को पिंडरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह व पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल तथा डीसीपी प्रमोद कुमार ने 7करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनने वाले तीन मंजिला थाना भवन का शिलान्यास किया।
शिलान्यास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह मॉडल थाना तय समय के पहले डेढ़ वर्ष में बनकर तैयार होगा। जिसके गुणवत्ता की जिम्मेदारी उ.प्र. पुलिस आवास निगम लिमिटेड के अधिकारियों की होगी। वहीं पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जनता की समस्या को देखते हुए नए थाना भवन तमाम सुविधाओं से युक्त होगा। कार्यदायी संस्था के अवर अभियंता अजय कुमार ने बताया कि पहले चरण में 7 करोड़ 85 लाख 26 हजार की लागत से तीन मंजिला प्रशासनिक भवन मई 2026 तक पूर्ण होगा। जिसके तहत प्रथम किश्त के रुप में लगभग 4 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुकी है।
भूमि पूजन व शिलान्यास के दौरान एसीपी प्रतीक कुमार, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिला मंत्री डॉ. जेपी दुबे, बबलू मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद जायसवाल, स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष भानु सेठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील दत्त वर्मा, जेपी पटेल, मनीष पाठक, अभिषेक राजपूत, आकाश तिवारी, संदीप दुबे, रमेश पटेल, कन्हैयालाल पटेल आदि रहे।