तैयब शाह सैलानी का 93वां उर्स संपन्न
खेतासराय, जौनपुर।
अजीम सिद्दीकी
तहलका 24×7
नगर के पुरानी बाजार में सूफी तैयब शाह सैलानी का 93वां सालाना उर्स सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने नगर में भ्रमण करने के बाद मजार की चादर पोशी की।
जायरीन अपने सिर पर चादर रखकर मुख्य मार्ग से होते हुए दुर्गा मंदिर खुटहन मार्ग पुरानी बाज़ार होते मजार पर पहुंचे। यहां श्रद्धालुओं ने मजार पर चादर चढ़ाई और श्रद्धा सुमन पेश किए। कार्यक्रम का संचालन मुतवल्ली कमाल अशरफ ने किया। देर शाम महफिल समां तथा कौव्वाली का आयोजन सूरज कौव्वाल द्वारा किया गया। इसके बाद फातेहा और दुआ ख्वानी की रस्म अदा की गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रुप से व्यवस्था की देख रेख में जमाल अशरफ, बेलाल अशरफ, मो. नसीम, सुनि कुमार आदि मौजूद रहे।