निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से चपेट में आए तीन लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
दिल्ली के पहाड़गंज स्थित नबी करीम इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढह गई। मलबे में फंसे तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं, तलाशी और बचाव अभियान अभी भी जारी है, मलबे में अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि मलबे से कई लोगों को बाहर निकाला गया था, जिसमें घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर दिल्ली दमकल सेवा की चार गाड़ियां पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालकर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। दमकल विभाग के अधिकारियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, पहाड़गंज स्थित नबी करीम इलाके के आर कसना रोड कृष्ण होटल के पास की घटना बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि बेसमेंट में काम चल रहा था और बिल्डिंग गिर गई। पांच लोगों को बाहर निकाला गया, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो गई, दो लोग घायल हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री नेता विपक्ष आतिशी ने भी दुख जताया है।