न्यू देल्ही पब्लिक स्कूल में होगा समर कैंप
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी इस बार 7 दिनों के समर कैंप “रेनबो” का आयोजन कर रही है। समर कैंप का आयोजन न्यू डेल्ही पब्लिक स्कूल में होगा।गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में अध्यक्ष दीपा सेठ ने समर कैंप के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर आयोजन से जुड़ा पोस्टर भी रिलीज किया गया।प्रेस वार्ता में अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए संस्था द्वारा इस बार समर कैंप की अवधि को बढ़ाकर सात दिनों का किया गया है।

समर कैंप का आयोजन 12 से 18 जून तक न्यू डेल्ही पब्लिक स्कूल परिसर में होगा, जहां आने जाने के लिए प्रतिभागियों को बस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस समर कैंप में कक्षा 5 से 10 तक के बच्चे और कक्षा 5 से कक्षा 12 तक की बच्चियां हिस्सा ले सकती हैं। 19 जून को समापन समारोह होगा जिसमें सभी प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक और पूरा जेसीआई शाहगंज सिटी परिवार शिरकत करेगा।अध्यक्ष दीपा सेठ ने बताया कि समर कैंप के दौरान व्यक्तित्व विकास की ट्रेनिंग के साथ घुड़सवारी, स्विमिंग पूल एक्टिविटी, आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग, डांस, टैलेंट शो, योग और ध्यान आदि की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि अलग अलग विषयों के विशेषज्ञों की निगरानी में बच्चों को मस्ती और धमाल के साथ जीवन के जरूरी सबक सिखाए जाएंगे।कार्यक्रम संयोजक उज्ज्वल सेठ ने कहा कि सीटें कम हैं, इसलिए अभिभावक जल्द अपने बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा लें। उन्होंने कहा कि नए स्थान पर और नए माहौल में इस बार बच्चों के लिए सीखने को बहुत कुछ होगा।

प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, सौरभ सेठ, निर्भय जायसवाल, सचिव आदित्य गुप्ता, उपाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, रवि अग्रहरि, धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरि, मनीष बरनवाल, देवी प्रसाद चौरसिया, अनूप सेठ, नवीन मोदनवाल, सुजल मोदनवाल, दीपक सिंह, आयुष अग्रहरि आदि मौजूद रहे।