पत्नी ने दी दर्दनाक मौत: दूध में जहर देकर पति को मार डाला
अररिया।
तहलका 24×7
बिहार के अररिया में एक दिल-दहलाने वाली घटना समाने आयी हैं। यहां एक व्यक्ति की बेहरमी से पिटाई कर जहर देकर उसे मौत के घाट उतार दिया गया है। पूरा मामला सिमराहा थाना अंतर्गत पोठिया गांव के वार्ड संख्या 15 की बतायी जा रही है।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पत्नी ने पति को मायके बुलाकर परिवार वालों संग मिलकर पहले बेरहमी से उसकी पिटाई की, फिर इसके बाद दूध में जहर देकर जबरन उसे पिला दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। मृतक की पहचान सिमराहा क्षेत्र स्थित पश्चिमी औराही पंचायत के हनीफ टोला हिंगना निवासी तजमुल (30) के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि 8 वर्ष पूर्व तजमुल की शादी पोठिया पंचायत के वार्ड 15 निवासी अजमेरुन खातून के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही अजमेरुन खातून अपने मायके में ही रहा करती थी। मृतक को दो बच्चा भी हैं, एक पांच साल का तो दूसरा तीन साल का पुत्र है। मृतक बाहर रहकर काम करता था, बकरीद पर्व पर उसे उसकी पत्नी ने बुलाया था। जिसके बाद उसके साथ पर्व मनाया और बेहरमी से मारपीट कर दूध में जहर मिलाकर पिला दिया और हनीफ टोला के समीप खेत में फेंक दिया।

सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि पीड़ित पक्ष के आवेदन पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। 12 लोगों को नामजद और आठ अज्ञात पर केस दर्ज कराया है। जिनमें पत्नी अजमेरुन खातून और उसके परिजन शामिल हैं। मामला संदिग्ध लग रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।