पुलिस ने व्यपारी के गिरे 1.40 लाख रुपये लौटाए
सुइथाकलां, जौनपुर
राजेश चौबे
तहलका 24×7
सरपतहां पुलिस ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। थाना प्रभारी उप-निरीक्षक जियाउद्दीन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक मोटरसाइकिल सवार व्यपारी की गिरी हुई प्लास्टिक की थैली में से 1 लाख 40 हजार रुपए बरामद कर मालिक को सौंप दिए।

घटना शनिवार की है, जब पुलिस टीम को एक प्लास्टिक की थैली मिली जिसमें भारी मात्रा में नकदी थी। जांच के बाद पता चला कि यह राशि मोनू वर्मा नाम के व्यक्ति की है, जो मोटरसाइकिल से जाते समय उनसे गिर गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पूरी राशि मालिक तक पहुंचा दी।

इस ईमानदारी भरी कार्रवाई के लिए क्षेत्र के लोगों ने पुलिस टीम की सराहना की। मोनू वर्मा ने भी पुलिस टीम का विशेष आभार व्यक्त किया। इस टीम में थाना प्रभारी जियाउद्दीन के अलावा हेड कांस्टेबल कांति कंचन, कांस्टेबल अंकित राय, पवन कुमार यादव और ओम प्रकाश शामिल थे।