पेड़ पर लटकती युवती की लाश मिलने से फैली सनसनी
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
खुटहन थाना क्षेत्र के अशरफगढ़ गांव में संचालित एक ईंट भट्टा पर काम करने वाली युवती का शव सोमवार को भट्ठा के बगल बाग में पेड़ की डाल से दुपट्टे के सहारे लटकता पाये जाने से सनसनी फ़ैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका की मां ने बताया कि सुबह किसी बात को लेकर उसे फटकार लगाई थी, जिससे नाराज बेटी ने आत्मघाती कदम उठा लिया।

सीतापुर जिले के निवासी राम मिलन अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ईंट भट्टा पर काम करते हैं। उनकी 19 वर्षीय पुत्री शिवानी भी ईंट पथाई करती थी। सोमवार की भोर किसी बात को लेकर शिवानी और उसकी मां के बीच कहासुनी होने लगी। मां ने उसे फटकार लगाई जिससे नाराज होकर शिवानी ने भट्ठे के बगल बाग में एक पेड़ की डाल से दुपट्टे का फंदा बनाकर लटक गई। सुबह कुछ ग्रामीण उधर शौच को गये तो फंदे पर लटकता शव देख शोर मचाने लगे। घटनास्थल पर पहुंचे परिवार के लोगों ने उसकी शिनाख्त कर फफक पड़े।