25.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

फर्जी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर ऐंठ लिए लाखों रुपए, हुआ फरार

फर्जी शिक्षक ने शादी का झांसा देकर ऐंठ लिए लाखों रुपए, हुआ फरार

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
              शादी का झांसा देकर 5 लाख 83 हजार रूपये हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़ित विधवा की बेटी से शादी करने का वादा किया। उसे विश्वास में लेकर जमीन दिलाने के नाम पर रुपए लिए और चंपत हो गया। उसने खुद को प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक बताया था, जो बाद में फर्जी निकला। विधवा ने पैसे मांगे तो धमकियां देने लगा। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया कर मामले की जांच में जुट गई है।
शाहगंज के अक्खीपुर निवासी विधवा उर्मिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके रिश्तेदार विकास यादव के साथ सरपतहां थाना क्षेत्र के सारी जहांगीरप‌ट्टी निवासी रजनीश यादव उर्फ पिन्टू घर आते जाते थे। विकास ने रजनीश और उर्मिला की बेटी की शादी की बात कराई थी। रजनीश ने खुद को प्राथमिक विद्यालय का शिक्षक बताया था। बीते वर्ष विकास की सड़क हादसे में मौत हो गई। रजनीश का विधवा के घर आना जाना लगा रहा और शादी की बात भी चलती रही।
इस बीच रजनीश ने उर्मिला से बिजेथुआ रोड पर बिक रही दो बिस्वा जमीन को मिलकर आधा आधा खरीदने की बात की। उर्मिला उसके झांसे में आकर लबे सड़क स्थित अपनी 10 फिट कीमती जमीन बेच दी और रजनीश को कई बार में नकद और ऑनलाइन मिलाकर 5.83 लाख रुपए दे दिए। नकदी रकम लवायन निवासी सांवले यादव के सामने दी गई।
आरोप है कि पैसा लेने के बाद रजनीश ने अपना फोन बंद कर दिया। फोन ऑन होने पर बात हुई तो उसने बताया कि उसकी गाड़ी में हत्या हो गई थी और वो जेल चला गया था। शंका होने पर उसके पते पर जाकर उर्मिला ने जानकारी ली तो पता चला रजनीश नाम का कोई आदमी उस पते पर नहीं रहता। थाने में शिकायत की तो पुलिस ने फोन कर उसे बुलाया लेकिन उसने उर्मिला को पहचानने से इनकार कर दिया। फोन पर हुई बातचीत का रिकॉर्ड दिखाने पर उसने कहा कि पैसा नहीं देगा, चाहे जो कर लो।
विधवा के मुताबिक कोतवाली और सीओ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस बीच रजनीश अपने साथी राजन के साथ उसके घर आया और इंटर में पढ़ने वाली बेटी को अगवा करने की धमकी दी। विधवा ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी और बेटी समेत प्रयागराज में पढ़ने वाले बेटे की जान को खतरा बताया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रजनीश, उसके साथी राजन और एक अन्य अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह 

रविवार को जिले में होगा कायस्थ समाज का महा समागम और शपथ ग्रहण समारोह  # प्रदेश के कई कायस्थ  नेताओं...

More Articles Like This