बंद मकान का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
फूलपुर थाना क्षेत्र के देवराई गांव में विमला राजभर बंद घर में चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये के आभूषण पार कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है।ज्ञात हो की विमला राजभर का पूरा परिवार मुंबई में रहता है।

बीती रात साढ़े 9 बजे लोग कामायनी एक्सप्रेस से जब देवराई गांव पहुंचे तो देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और अंदर जाकर देखा तो अलमारी के भी ताले टूटे थे। घर में चोर मकान के पीछे से चढ़कर सीढ़ी के रास्ते आंगन में उतरकर तीन कमरे के दरवाजे का ताला तोड़कर उसमें रखे अलमारी से सोने का दो मंगलसूत्र, कान की दो बाली, एक सोने की लॉकेट, चांदी की पायल व बच्चों का चांदी का कड़ा, पायल, सहित पीतल के बर्तन आदि उठा ले गए। घर में रखे मकान के कागजात को जला दिया। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।