बिजली बिल को लेकर हुए विवाद में भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
कानपुर।
तहलका 24×7
जिले के बादशाही नाका थाना क्षेत्र में मामूली विवाद इतना बढ़ा कि भाई ने भाई की नृशंस हत्या कर दी। सूचना मिलते एडीसीपी ईस्ट अंजलि विश्वकर्मा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। साथ ही शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी रही।

एडीसीपी ईस्ट अंजली विश्वकर्मा के मुताबिक, बादशाही नाका थाना क्षेत्र के हुसैन अफसर तिराहा कुलियाना मोहल्ले में रहने वाला विजेंद्र अपने भाई जितेंद्र और परिवार के अन्य लोगों के साथ रहता है। गर्मी के चलते बिजली बिल ज्यादा आ गया था, जिसे जमा न होने के चलते 4 दिन पहले विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया। बिल जमा करने को लेकर विजेंद्र और जितेंद्र के बीच कहासुनी हो गई।

विवाद इस कदर बढ़ गया कि बड़े भाई जितेंद्र ने लोहे की रॉड छोटे भाई विजेंद्र पर एक के बाद एक कई वार कर लहुलूहान कर दिया।परिजन खून से लशपथ अवस्था में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एडीसीपी ईस्ट अंजलि विश्वकर्मा ने कहा परिजनों द्वारा तहरीर दी गई है, मुकदमा दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस घटना में संलिप्त व्यक्तियों की तलाश में जुटी है।