बिना खून लिए थमा दी जांच रिपोर्ट, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप
# मुंगराबादशाहपुर पीएचसी के लैब टेक्नीशियन का तबादला, वेतन रोका गया
जौनपुर।
गुलाम साबिर
तहलका 24×7
जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है। यहां एक प्राथमिक स्वास्थ्य में बिना ब्लड सैंपल लिए ही मरीज को खून की जांच रिपोर्ट सौंप दी गई। यह मामला तब सामने आया जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में संबंधित लैब टेक्नीशियन पर कार्रवाई की गई।

मामला मुंगराबादशाहपुर पीएचसी का है, जहां तैनात लैब टेक्नीशियन अरविंद कुमार ने मरीज से खून लिए बिना ही जांच रिपोर्ट थमा दी। इस लापरवाही का वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी को तत्काल प्रभाव से नीभपुर पीएचसी में ट्रांसफर कर दिया, साथ ही उसके वेतन पर रोक लगा दी। इस कार्रवाई को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या सिर्फ ट्रांसफर और वेतन रोकने से ऐसे गैर-जिम्मेदार कर्मचारियों में सुधार आ पाएगा?स्थानीय लोगों ने घटना पर नाराजगी जताई और दोषी कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

साथ ही सवाल उठाया कि क्या यही इलाज की “सरकारी गारंटी” है, जहां मरीज का खून लिए बिना ही उसकी जांच रिपोर्ट बना दी जाती है?इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने कहा कियह अत्यंत गंभीर मामला है। संबंधित कर्मचारी को तत्काल वहां से हटाया गया है। यदि जांच में पुष्टि होती है कि वह नशे की हालत में था या जानबूझकर लापरवाही बरती गई है, तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।