मंदिर से दर्जनों घंटे व नकदी चोरों ने किया पार
खुटहन, जौनपुर।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7. असरफगढ़ गांव के औघड़ बाबा मंदिर के दरवाजे का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने दो दर्जन से अधिक पीतल के घंटे व दान पेटी में रखा लगभग 11 सौ रुपए पार कर दिया। चोरी गए घंटों का वजन दो क्विंटल के आस-पास बताया जाता है।गांव निवासी व मंदिर के पुजारी राजेन्द्र महराज नित्य की भांति शाम को आरती पूजा के बाद मंदिर के दरवाजे में ताला बंद कर घर चले गए।
सुबह जब मंदिर कि साफ सफाई करने पहुंचे तो दरवाजे का ताला टूटा देखा। भीतर पहुंचे तो वहां टंगे दो दर्जन से अधिक घंटे नदारद थे। दान पेटी भी खुली हुई थी। उसमें रखा 11 सौ रुपए के सिक्के गायब थे। जानकारी होते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस आवश्यक जांच पड़ताल में जुटी रही। पुजारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है।