मड़हे में लगी आग, दो मड़हे जलकर खाक
सुइथाकला, जौनपुर।
राजेश चौबे
तहलका 24×7
क्षेत्र के रूधौली गांव में शराब की दुकान के सामने मड़हे में चल रहे मिनी बार में बीती अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें रखे सामान सहित दो मड़हे जल कर खाक हो गए। किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि उक्त गांव में शराब की दुकान के सामने गांव के ही चाचा भतीजा अमलेश पुत्र दूधनाथ व बिंद और रवि पुत्र स्व. संदेश मड़हा रखकर शराब के शौकीनों को खाने पीने की व्यवस्था कर रखे थे। शनिवार की रात दुकान बंद कर रोजाना की तरह वे घर चले गए, आधी रात मड़हों में आग लग गई। आग लगने की खबर पर जब तक लोग इकट्ठा हुए उसमें रखे हुए तख्ते, बेंच समेत दोनों मड़हे जल कर खाक हो गए। लोगों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया।

लेकिन आग लगने के कारणों का पता पीड़ित पक्ष को नहीं चल सका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले में जानकारी ली।मामले में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि घटना के बाबत जानकारी मिली है। किसी भी तरह की पीड़ित द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।