10.1 C
Delhi
Saturday, January 18, 2025

मनरेगा मजदूरों को 200 दिन रोजगार की गारंटी और 500 रुपये मिले मानदेय : डॉ. अमित

मनरेगा मजदूरों को 200 दिन रोजगार की गारंटी और 500 रुपये मिले मानदेय : डॉ. अमित

# समाजवादी मजदूर सभा द्वारा आयोजित प्रथम फावड़ा प्रमुख मनरेगा प्रमुख सम्मेलन संपन्न

जौनपुर। 
गुलाम साबिर 
तहलका 24×7 
                समाजवादी मजदूर सभा की तरफ से मनरेगा मजदूरों और भवन निर्माण मजदूरों की समस्याओं का ध्यान रखते हुए लाला बाजार में प्रथम फावड़ा, मनरेगा प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। मजदूर सभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मनरेगा व भवन निर्माण मजदूरों की समस्याओं पर चिंता जाहिर की।
सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि समाजवादी मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव डा. अमित यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मनरेगा मजदूरों को 200 दिनों के रोजगार की गारंटी और 500 रुपये मानदेय की मांग रखी। कहा कि यूपीए सरकार के दौरान नेता जी मुलायम सिंह यादव की सहमति से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) लाया गया। जो ग्रामीण परिवार को साल में 100 दिन तक का रोजगार मुहैया कराने का वादा करती है। यह योजना लोगों को रोजगार का अधिकार देती है। लेकिन जब केंद्र में बीजेपी सरकार आती है तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में मनरेगा का उपहास उड़ते हुए कहा था वो इसे यूपीए सरकार की नाकामियों के पुलिंदा के रुप में स्मारक बना के रखेंगे और उन्होंने यही किया भी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस बयान से अधिकारियों ने मनरेगा के प्रति उदासीन रवैया बनाए रखा जिस कारण आज मनरेगा के मजदूर बदहाल हैं। भाजपा मनरेगा का विनाश करने की कोशिश कर रही है। लिबटैक इंडिया नाम के एक गैर-सरकारी संगठन ने यह अनुमान लगाया है कि आधार लिंक के अभाव के चलते 6 करोड़ 70 लाख मजदूर, मनरेगा के लिए अपात्र हो गए हैं। वर्ष में 365 दिन होते हैं और आज के इस महंगाई के दौर में सिर्फ 100 दिनों का रोजगार नाकाफी है। इसलिए हमारी मांग हैं कम से कम 200 दिनों का रोजगार मिलना ही चाहिए।
एक मजदूर अपने परिवार के पालन पोषण में कई दिक्कतों का सामना करता है और वर्तमान में जो मानदेय है उससे वो अपने परिवार का सही पोषण नहीं कर सकते।उनका मानदेय 500 रुपए करना चाहिए। मनरेगा और भवन निर्माण मजदूरों के अधिकारों के प्रति चिंतित समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन मजदूरों को समाजवादी मजदूर सभा से जोड़ कर इनसे संवाद स्थापित करके इनके समस्याओं के निराकरण और अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करने का निर्देश दिया है।
मजदूर सभा के महासचिव प्रमोद पटेल ने श्रमिकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि फावड़ा प्रमुखों का सम्मेलन निरंतर जारी रहेगा। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने किया। संचालन जिला महासचिव मंजय कनौजिया ने किया।
सम्मेलन में राष्ट्रीय सचिव सीमा खान, डॉ संजय कन्नौजिया जिला अध्यक्ष गाजीपुर, संतोष गौंड, संजय यादव, अनिल दीप चौधरी, विनय, विजय, डॉ. धीरज, सिद्धार्थ, अवधेश आदि मौजूद रहे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद

जुआ खेलते पांच गिरफ्तार, एक फरार, फड़ से 21 हजार रुपये और तीन बाइक बरामद खेतासराय, जौनपुर। अजीम सिद्दीकी तहलका 24x7. ...

More Articles Like This