मनीष अग्रहरि बने लायन्स क्लब के जोन चेयरपर्सन
# लायन्स मण्डल 321ई को मिलेगा नया नेतृत्व
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
लायन्स क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि को लायन्स इंटरनेशनल मण्डल 321ई के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अर्पण धर दुबे द्वारा जोन चेयरपर्सन नियुक्त किया गया। उनकी इस नियुक्ति पर क्लब सदस्यों व अन्य संगठनों में खुशी की लहर दौड़ गई।मनीष अग्रहरि को यह जिम्मेदारी उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, सामाजिक सेवा के प्रति समर्पण और संगठन के प्रति उनकी सक्रिय भूमिका को देखते हुए सौंपी गई है।

उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी न सिर्फ क्लब के लिए गौरव की बात है, बल्कि शाहगंज क्षेत्र के लिए भी गर्व का विषय है। मुझे जो दायित्व सौंपा गया है, उसपर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पूरा करने का प्रयास करुंगा।

संस्था लोगों और शुभचिंतकों ने मनीष अग्रहरि को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे अपनी नई भूमिका में सामाजिक विकास व संगठन के विस्तार में उल्लेखनीय योगदान देंगे।