महिला ने लगाया घर में लूटपाट व मारपीट का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
नगर के नई आबादी मुहल्ला निवासी हुमैरा खातून ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट की है। तहरीर को संज्ञान में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी रही।
नगर के नई आबादी स्टेट बैंक कालोनी स्थित एक जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। आरोप है कि इसी विवाद में मंगलवार की दोपहर सुरिस गांव निवासी एक पक्ष द्वारा अपने दर्जन साथियों के साथ घर में घुस आए और महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए अभद्रता की, साथ ही मकान व जमीन खाली करने न करने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में आरोप लगाया गया कि मारपीट करने पहुंचे लोग महिलाओं के आभूषण और दो लाख रुपए नगदी लेकर निकल गए।
इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट करके वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुटी है। इस सबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद विधिक कार्यवाई की जाएगी।