मां ने मासूम बेटे को प्रेमी संग मिलकर उतारा मौत के घाट
# पुलिस ने आरोपी मां और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
जिले के मीरगंज थाना अंतर्गत गोधना गांव में सोमवार को एक कलयुगी मां ने प्रेमी से मिल कर अपने चार वर्ष के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया। बच्चे की हत्या के बाद शव लेकर जगदीशपुर बरांवा गांव स्थित मायके पहुंच गई और रोना धोना शुरु कर जाल बुनने लगी।किसी ने इसकी सूचना बच्चे के पिता को दे दी। पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मां और उसके प्रेमी यानी दूसरे पति को हिरासत में ले लिया।

मीरगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बरांवा गांव निवासी रेशमा पुत्री अहमद अली की शादी वाजिद अली पुत्र अजीज निवासी चितईपुर प्रतापगढ़ के साथ वर्ष 2021 में हुई थी। दोनों से इलियास नामक एक बेटा पैदा हुआ। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर अनबन हो गई। वाजिद अली ने दूसरी शादी कर ली, रेशमा भी जगदीशपुर निवासी अतीक पुत्र सल्लू के साथ रहने लगी। बच्चे को लेकर अतीक हमेशा से रेशमा से खफा रहता था। इन दिनों रेशमा और अतीक किराए का घर लेकर बच्चे के साथ गोधना रह रहे थे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने मिल कर चार वर्षीय इलियास की हत्या कर लोगों को गुमराह करने के लिए जगदीशपुर चले गए और रोना धोना चालू कर दिए। इसकी जानकारी पूर्व शौहर वाजिद को लगी तो उसने बेटे की हत्या किए जाने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई थी, तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची बच्चे के शव को देखा गया तो उसके गले पर चोट के निशान थे। इसी क्रम में जानकारी मिली बच्चे की मां उसे कहीं दूसरे जगह लेकर जाने की फिराक मे थी। पुलिस पूछताछ में उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि दूसरे पति के साथ मिलकर बच्चे की हत्या किया है।

घटना के कारणों के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि मृतक बच्चे का पहला पिता जो मुंबई में रहता है, बच्चे को अपने पास रखना चाहता था, जबकि मां बच्चे को अपने पास रखना चाहती थी।सौतेला बाप उसे रास्ते से हटाना चाहता था। पुलिस ने मृतक की मां और उसके सौतेले पिता को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी को सभी बिंदुओं पर जांच के आदेश दिए गए हैं।