माता-पिता की देखभाल नहीं की तो चली जाएगी प्रॉपर्टी : सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली।
तहलका 24×7
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में बुजुर्गों को लेकर बहुत अहम फैसला सुनाया है, जिससे बुजुर्गों को खासा फायदा होने वाला है।साथ ही इस फैसले के बाद बच्चे बुजुर्ग माता-पिता का ख्याल जरूर रखेंगे। उन के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे, ऐसी उम्मीद की किरण सामने आई है।देशभर में ऐसे बहुत केस सामने आए हैं, जहां माता-पिता द्वारा बच्चों के नाम प्रॉपर्टी करने के बाद बच्चे उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते।
उनका ख्याल नहीं रखते और उन्हें अकेला छोड़ देते हैं। हालांकि कोर्ट ने ऐसा करना जरुरी भी समझा है। कोर्ट ने फैसला सुनाया है कि बच्चों को अब माता-पिता की प्रॉपर्टी और बाकी गिफ्ट दिए जाने के बाद एक शर्त उसमें शामिल होगी कि वो माता-पिता का ख्याल रखें, उनकी जरुरतों को पूरा करें और अगर बच्चों ने यह चीजें नहीं की और माता-पिता को उनके हाल पर ही अकेला छोड़ दिया तो उन से सारी प्रॉपर्टी और बाकी गिफ्ट वापस ले लिए जाएंगे।