रोजगार मेले में 125 अभ्यर्थी साक्षात्कार के माध्यम से चयनित, कई राज्यों और जिलों से सम्मिलित हुए अभ्यर्थी
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
बसंती देवी आईटीआई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने रोजगार मेले की व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मेले में जौनपुर समेत बिहार, झारखंड, राजस्थान, मेरठ, बलिया, संत रविदास नगर, गाजीपुर, गोरखपुर, प्रयागराज, चंदौली, अयोध्या, आजमगढ़ आदि जगहों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मेले में लगभग 150 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 125 छात्रों का लिखित और इंटरव्यू के माध्यम से चयन किया गया। गुजरात के सुजुकी मोटर कंपनी के एचआर प्रतिनिधि प्रशांत गोस्वामी, प्रियंक चौहान एवं मोनांक मालवीय ने कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 18 से 26 वर्ष के प्रतिभागियों का चयन किया गया, जिन्हें कंपनी 24,550 रुपए महीने का वेतन देगी। संस्थान के निदेशक दिवाकर मिश्र ने दूरदराज से आए छात्रों की हौसला आफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी।

स्वागत जेसीआई सिटी की अध्यक्ष दीपा सेठ ने किया। सचिव आदित्य अग्रहरि ने आभार ज्ञापित किया। संचालन विकास जायसवाल ने किया।इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, सौरभ सेठ, आयुष अग्रहरि, दीपक सिंह, ईश नारायण मिश्र, राजेश यादव, सुरेंद्र प्रजापति, अजय, रतन भंडारी आदि उपस्थित रहे।