लेखपालों ने धरना प्रदर्शन कर सीएम को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
उत्तर प्रदेश में एंटी करप्शन की कार्यवाही से नाराज लेखपालों ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार को तहसील में धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने शांतिपूर्ण धरना दिया। उनका आरोप है कि एंटी करप्शन टीम द्वारा उन्हें जबरन फंसाया जा रहा है।
शाहगंज तहसील में बड़ी संख्या में एकत्रित लेखपालों ने “लेखपाल एकता जिंदाबाद” के नारे लगाए और एंटी करप्शन टीम द्वारा साजिशन फंसाने की नीयत पर रोक लगाने की मांग की। धरने में शामिल लेखपालों का कहना था कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी लेखपाल खड़े हैं, लेकिन उनका यह भी मानना है कि एंटी करप्शन की कार्यवाही से पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि शिकायकर्ता ने पहले कभी प्रशासनिक स्तर पर रिश्वत की शिकायत की थी या फिर यह शिकायत केवल एंटी करप्शन विभाग के पास पहली बार आई है।
संघ के तहसील अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि हम लेखपाल भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, लेकिन हमारी मुख्यमंत्री से अपील है कि एंटी करप्शन की कार्रवाई से पूर्व प्री ट्रैप की जांच करवाई जाए, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि शिकायत साजिशन तो नहीं की गई है। उन्होंने यह भी मांग की कि यदि कोई लेखपाल पहले भी भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर चुका है, तो उसे भ्रष्ट प्रवृत्ति का मानते हुए ट्रैप कार्रवाई की जाए।
लेखपालों ने सरकार से अनुरोध किया है कि एंटी करप्शन विभाग को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएं, ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए किसी निर्दोष को फंसाया न जाए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सनन्दन भट्ट, विवेक सिंह, विकास केसरवानी, दूधनाथ, जनार्दन यादव, सुमन, नीतू सिंह,शशि यादव, उदयभान सिंह, कमला सोनकर, श्याम नारायण आदि मौजूद रहे।