शिक्षकों की मुहिम लाई रंग, आपसी सहयोग से छात्रा का हुआ बीएचयू में कराया ऑपरेशन
वाराणसी।
नितेश गुप्ता
तहलका 24×7
पिंडरा विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय चितईपुर के कक्षा 5 की छात्रा शालू (11) की डायबिटीज के चलते आंख की रोशनी चली गयी। जिसकी जानकारी शिक्षकों हुई तो शिक्षकों ने मिशन शालू के तहत सहयोग एकत्र कर इलाज कराने का निर्णय लिया।गुरुवार को उसका ऑपरेशन बीएचयू के चिकित्सकों द्वारा किया गया।छात्रा के पिता राहुल राम दिहाड़ी मजदूर हैं और मां शीला गृहणी हैं।

बचपन से डायबिटीज के कारण धीरे धीरे उसकी रोशनी कम होती रही। डायबिटीज भी कम नही होने के कारण डॉक्टर की सलाह पर तीन बार इंसुलिन लेना पड़ रहा है। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण उसे समय समय पर इंसुलिन भी नही मिला पाया। इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह को हुई तो वह शिक्षकों के साथ ब्लॉक के शिक्षकों ने मंत्रणा कर मिशन शालू के तहत धन एकत्र कर इलाज कराने का निर्णय लिया।

पहले ही दिन शाम होते होते 25 हजार रुपए इलाज के लिए गूगल पे के जरिये धन एकत्र हो गया था। पूर्व में हुई जांचोपरांत चिकित्सक डॉ. आलोक सिंह ने डायबिटीज कंट्रोल होने पर एक आंख का ऑपरेशन कर छात्रा को नई जिंदगी दी। अब दूसरी आंख के ऑपरेशन अगले सप्ताह किया जाएगा।