31.1 C
Delhi
Monday, June 16, 2025

शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस को दी तहरीर

शिक्षिकाओं ने प्रधानाध्यापक पर लगाए गंभीर आरोप, पुलिस को दी तहरीर

# विभागीय जांच में पहुंचे चार अधिकारी, प्रधानाध्यापक बोले सभी आरोप फर्जी और बेबुनियाद

शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
             नगर के पुरानी बाजार मोहल्ला स्थित नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर शिक्षिकाओं और स्टाफ ने गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिकाओं का आरोप है कि प्रधानाध्यापक बगैर अनुमति के शिक्षिकाओं की फोटो खींचते हैं, कपड़े ठीक करते समय कमरे में ताक-झांक करते हैं, अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर भद्दी टिप्पणियां करते हैं। शिक्षिकाओं ने क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
विद्यालय में कार्यरत पूनम देवी, पूजा प्रभाकर, बबिता, बृजेश सोनकर, शिक्षा मित्र रंजना देवी, शर्मिला चौहान और रेखा सिंह के मुताबिक प्रभारी प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र कुमार यादव स्कूल परिसर में लंच के समय भद्दी टिप्पणियां और अश्लील हरकतें करते हैं। अनुमति के बगैर फोटो एवं वीडियो बनाकर लोगों को भेजते और दिखाते हैं। आरोप है कि शिक्षिकाएं रसोई घर में कपड़े ठीक करने जाती हैं तो तांक झांक करते हैं। परिसर में स्टाफ के लिए शौचालय की व्यवस्था न होने के चलते बाहर स्थित सार्वजनिक शौचालय जाने पर विद्यालय गेट में ताला बन्द कर देते हैं।
शिक्षिकाओं के मुताबिक प्रधानाध्यापक उनकी हर बात मानने के लिए दबाव बनाते हैं और इनकार करने पर अपनी पहुंच का हवाला देकर निलम्बित व बर्खास्त कराने की धमकी देते हैं।शिक्षिकाओं ने क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान से प्रधानाध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कराने और कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं मामले की जांच के लिए बुधवार को जिला समन्यवक शोभा तिवारी, एबीएसए शाहगंज बसंत शुक्ला, एबीएसए करंजाकलां श्रवण यादव, एबीएसए सुइथाकला आनंद सिंह विद्यालय पहुंकर प्रधानाध्यापक, शिक्षिकाओं व कर्मचारियों से पूछताछ की। फिलहाल मौके पर पहुंचे अधिकारी घंटेभर के बाद लौट गए।
मामले में अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद और फर्जी बताते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को लेकर गम्भीर रहता हूं। पुराने समय से चली आ रही दुर्व्यवस्था को समाप्त किए जाने पर हो रही परेशानी के कारण गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। किसी भी आरोप का कोई प्रमाण नही है। शिक्षिकाओं के आरोप से मेरा परिवार दिमागी रूप से परेशान है।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              थाना...

More Articles Like This