समर कैंप में खूब आनंद ले रहे बच्चे
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
व्यक्तित्व विकास की संस्था जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक होटल में दो दिवसीय समर कैंप “समर क्वेस्ट” का शुभारम्भ शनिवार को किया गया। जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।समर कैंप के उद्घाटन समारोह की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा. डीके गुप्ता व विशिष्ट अतिथि होम्योपैथी चिकित्सक डा. अनवर आलम, आप नेता विनोद प्रजापति, पूर्व मंडल अध्यक्ष रुपेश जायसवाल आदि ने द्वीप प्रज्ज्वलित करके किया।

अध्यक्ष जेसी विनायक गुप्ता ने बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से आयोजित हो रहे समर कैंप के दौरान होने वाले प्रशिक्षण सत्र की जानकारी देते हुए कहा कि संस्था के राष्ट्रीय प्रशिक्षक संजय रुंथला व सहायक प्रशिक्षक आशना सैनी, गुलाम साबिर द्वारा विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए प्रशिक्षण देंगे। समर कैंप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। संचालन पूर्व अध्यक्ष अखलाक खान ने किया।

इस मौके पर उमेश चंद्र तिवारी गुरू जी, जितेंद्र सिंह, मनीष अग्रहरि, आनंद गुप्ता, शिव कुमारी गुप्ता, राजकुमार अनमोल, अस्मित सेठ, अरविंद कुमार, रविशंकर चतुर्वेदी, धर्मेन्द्र कुमार, अखिलेश कुमार, मिन्हाज एराकी, इकरार खान, बिजेन्द्र अग्रहरि, डॉ. सौम्या अग्रहरि, शिप्रा गुप्ता आदि रहे।