सांसद को करोड़ों में बेच दी बैंक में बंधक रखी जमीन, तीन लोगों पर केस दर्ज
लखनऊ।
तहलका 24×7
समाजवादी पार्टी से सांसद डॉ. एसपी सिंह के साथ जमीन व दुकान के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी हो गई। सांसद ने आरोप लगाया है कि जालसाजों ने उन्हें ऐसी जमीन बेच दी, जिस पर पहले से ही लोन चल रहा था। जानकारी होने पर सांसद ने आलमबाग थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।सपा सांसद डॉ. एसपी सिंह के मुताबिक उनके लखनऊ पब्लिक स्कूल की आनंद नगर ब्रांच के बगल की एक जमीन थी। उक्त जमीन पर भूमिका कक्कड़, शिल्पी व विनोद कुमार का कब्जा था।
इस जमीन पर दो दुकानें भी बनी हुई थीं। उन्हें पता चला कि जमीन बिकाऊ है तो उन्होंने पैसे देकर जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। भूमिका कक्कड़ ने 1.60 करोड़ रुपए लेकर अपनी दुकान एक महीने में खाली करने के लिए कहा। इसी बीच पता चला कि वर्ष 2019 में इस जमीन पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया होम फाइनेंस शाखा स्टेशन रोड से लोन लिया गया है। जब यह बात भूमिका कक्कड़ से पूछी गई तो उसने फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। जिसके बाद सांसद ने पुलिस ने शिकायत की है। इंस्पेक्टर आलमबाग कपिल गौतम ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
मूल रुप से हरदोई के रहने वाले एसपी सिंह वर्तमान में प्रतापगढ़ से समाजवादी पार्टी सांसद हैं। एसपी सिंह लखनऊ, हरदोई और दिल्ली में कई कालेज चलाते हैं। इसके अलावा वो 2002 से 2014 तक विधान परिषद के सदस्य रहे हैं। वर्ष 2002 व 2008 में दो बार लखनऊ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे। एसपी सिंह की पत्नी कांति सिंह भी 2014 से 2020 तक विधान परिषद की सदस्य रही हैं।