सात दिवसीय समर कैंप शुरू
शाहगंज, जौनपुर।
एखलाक खान
तहलका 24×7
सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी के सात दिवसीय समर कैंप “रेनबो” का शुभारम्भ हुआ। इमरानगंज स्थित न्यू डेल्ही पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रहे समर कैंप में मुख्य अतिथि के तौर पर चेयरमैन रचना सिंह मौजूद रहीं।समर कैंप के उद्घाटन समारोह की शुरुआत आर्या गुप्ता के स्वागत नृत्य से हुई।अध्यक्ष जेसी दीपा सेठ ने बच्चों के समग्र विकास के उद्देश्य से आयोजित हो रहे समर कैंप के दौरान होने वाले प्रशिक्षण सत्रों की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि समर कैंप के आखिरी दिन 19 जून को भव्य समापन समारोह भी होगा, जिसमें मोटिवेशनल स्पीकर ब्रह्माकुमारी तापोशी दीदी का व्याख्यान होगा। साथ में समर कैंप के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इस आयोजन में सभी प्रतिभागी बच्चों के अभिभावक व जेसीआई सिटी परिवार शिरकत करेगा।उद्घाटन सत्र की मुख्य अतिथि रचना सिंह ने कहा कि बच्चों को लीक से हटकर ट्रेनिंग देने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि स्विमिंग पूल और घुड़सवारी की व्यवस्था होने से बच्चों को खूब आनंद आएगा।

पहले दिन वाराणसी से आई योग प्रशिक्षक शर्मिष्ठा सेठ ने बच्चों को योगाभ्यास कराया। डांस टीचर अभिषेक मिश्र ने बच्चों को डांस प्रैक्टिस कराई। दिन के आखिरी सत्र में बालकों ने तैराकी और बालिकाओं ने घुड़सवारी का अभ्यास किया। विशिष्ट अतिथि डॉ. राजकुमार मिश्रा, पूर्व मंडलाध्यक्ष रूपेश जायसवाल, श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष रमेश गुप्ता ने भी संबोधित किया। सचिव आदित्य गुप्ता ने सभी का आभार ज्ञापित किया। संचालन सौरभ सेठ ने किया।

उद्घाटन सत्र में पूर्व अध्यक्ष दीपक जायसवाल, दिवाकर मिश्रा, मंडल निदेशक निर्भय जायसवाल, राम अवतार अग्रहरि, कार्यक्रम संयोजक उज्ज्वल सेठ, उपाध्यक्ष विवेक सोनी, वीरेंद्र जायसवाल, आशीष सोनी, रवि अग्रहरि, कार्तिक अग्रहरि, देवी प्रसाद चौरसिया, सुशील मोदनवाल, रोहित गुप्ता, सर्वेश अग्रहरि, वीरेंद्र जायसवाल, सोनी गुप्ता, पूजा अग्रहरि, जेजे चेयरमैन रौनक मोदनवाल, आयुष अग्रहरि, आदर्श अग्रहरि, सक्षम गुप्ता आदि मौजूद रहे।