31.1 C
Delhi
Monday, June 16, 2025

सीएमओ ने कोल्ड चेन प्वाइंट का किया उद्घाटन

सीएमओ ने कोल्ड चेन प्वाइंट का किया उद्घाटन

शाहगंज, जौनपुर। 
एखलाक खान
तहलका 24×7
               टीकाकरण एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके द्वारा शरीर को बीमारी से बचाने के लिए उपयोग किया जाता है। यह प्रक्रिया शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करती है और बीमारियों के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता विकसित करती है, किंतु इसके लिए जरूरी है कि वैक्सीन का सही तरीके से रख-रखाव और उसका तापमान मेंटेन करना बहुत ही जरूरी होता है। उक्त बातें शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताखा पूरब में कोल्ड चेन प्वाइंट का उद्घाटन करने के दौरान कही।
सीएमओ ने कहा कि टीकाकरण एक महत्व पूर्ण प्रक्रिया है जिससे बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। टीकाकरण से बच्चों के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। बच्चे कम बिमार होते हैं। नियमित टीकाकरण से शिशु मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर रोकने में सहायक है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि सही उम्र में टीका लगवाना बहुत जरूरी होता है।
5 वर्ष 7 बार छूटे ना टीका एक बार, कहा जो अभिभावक जन्म से 5 वर्ष तक सात बार बच्चों का टीकाकरण करवाते हैं, वो कई जानलेवा बीमारियों से अपने बच्चों को बचाते हैं। बच्चों में विशेष रूप से टीवी, हेपेटाइटिस, पोलियो, काली खांसी, गलघोटू, टिटनेस, हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी, डायरिया, निमोनिया, खसरा, रूबेला आदि बीमारियों से बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं। किंतु निर्धारित उम्र पर टीका लगवाने से बच्चे को इन गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है।
डीएमसी यूनिसेफ गुरदीप कौर ने कहा कि पहले सोंधी ब्लॉक से वैक्सीन कैरियर अरगूपुर कला, बीबीगंज, मदरहा, पट्टी, बड़ागांव ताखा आदि स्थानों पर पहुंचने में रेलवे क्रॉसिंग और मार्केट में जाम की वजह से थोड़ी परेशानी होती थी, लेकिन अब यहां से वैक्सीन करियर आसानी से टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचाया जा सकेगा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सूर्य प्रकाश यादव ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताखा में जननी सुरक्षा योजनांतर्गत संस्थागत  प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रसव व टीकाकरण सेवाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
कार्यक्रम में डॉ. स्मृति यादव, कोल्ड चेन मैनेजर शेख अफजाद, सहायक शोध अधिकारी विप्लव यादव, प्रतिरक्षण अधिकारी राहुल कुमार यादव, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी मुकेश कुमार, सनी कुमार, बीसीपीएम अशोक कुमार कुशवाहा, बीपीएम सुजीत कुमार मौर्य, बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी, अशोक कुमार यादव आदि उपस्थित थे।

तहलका संवाद के लिए नीचे क्लिक करे ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓ ↓

Loading poll ...
Coming Soon
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?
क्या आप \"तहलका 24x7\" की खबरों से संतुष्ट हैं?

Must Read

Tahalka24x7
Tahalka24x7
तहलका24x7 की मुहिम... "सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाएं हम" से जुड़े और पर्यावरण संतुलन के लिए एक पौधा अवश्य लगाएं..... ?

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली

पुलिस मुठभेड़ में 6 बदमाश गिरफ्तार, दो को लगी गोली शाहगंज, जौनपुर।  एखलाक खान तहलका 24x7              थाना...

More Articles Like This