सुल्तानपुर : द्वारचार के दौरान तेज रफ्तार एसयूवी बरातियों पर चढ़ी, एक की मौत
गोसाईंगंज। ज़ेया अनवर तहलका 24×7 थाना क्षेत्र अंतर्गत हयातनगर गांव में शनिवार की रात द्वारचार के दौरान एक तेज रफ्तार बेकाबू एसयूवी बरातियों पर चढ़ गई। हादसे में एक बराती की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना के बाद एसयूवी का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर केस दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया है।
दुर्घटना में मनोज (25) पुत्र नन्हकू, जयशंकर (22) पुत्र शिव कुमार और सोमन (24) पुत्र हनुमान निवासी मौघाड़ा (सरवन) थाना गोसाईंगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद एसयूवी चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घराती और बराती घायल मनोज, जयशंकर और सोमन को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक के भाई दिलीप कुमार की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर वाहन को कब्जे में ले लिया है। हयातनगर निवासी पुरुषोत्तम की बेटी की शादी देर रात गमगीन माहौल में संपन्न हुई। मनोज की मौत के बाद अधिकांश बराती रात में ही घर लौट गए। सुबह शादी की रस्म पूरी होने के बाद दूल्हा भी परिवार और अन्य लोगों के साथ घर पहुंचा।