सुल्तानपुर : युवक को बांधकर पीटने के पांच आरोपी गिरफ्तार
कादीपुर। ज़ेया अनवर तहलका 24×7 क्षेत्र के राईबीगो गांव में एक युवक के दोनों हाथ डंडे में बांधकर उसकी पिटाई करने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस घटना का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने हरकत में आई।
बताया जाता है कि घर में संदिग्ध हालात में पकड़े गए दो संदिग्धों में हर्ष नामक युवक के दोनों हाथ एक डंडे में बांधकर उसे बेरहमी से पीटा गया था। इस मामले का वीडियो शनिवार को वायरल हो गया था। इसके बाद पुलिस ने पिटाई में शामिल पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उनमें इंद्रभान वर्मा, राम बक्स सिंह, प्रशांत वर्मा, सुभाष निषाद और सियाराम वर्मा को गिरफ्तार कर रविवार को एसडीएम न्यायालय की कोर्ट में पेश किया। मजिस्ट्रेट ने सभी पांचों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया।